चम्पावत, अप्रैल 22 -- चम्पावत, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यूसीसी कानून को उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत पर हमला और सनातन धर्म पर चोट बताया है। पूर्व सीएम रावत ने जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में धामी सरकार के कार्यकाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू होने से राज्य का सामाजिक तानाबाना प्रभावित होने लगा है। दो दिनी चम्पावत भ्रमण पर आए पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात के साबरमती नदी के किनारे हुए सम्मेलन में देश भर में संविधान की रक्षा के लिए न्याय बचाओ यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय अन्याय के खिलाफ अभियान के तहत वह यहां न्याय के देवता गोलज्यू के दरबार में आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने और जुम्मे की छुट्टी घोषि...