हल्द्वानी, फरवरी 8 -- भीमताल। देव वाणी परोपकार मिशन हरिद्वार की ओर से शनिवार को कैड़ा गांव के राउमावि में उत्तराखंड की संस्कृति पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक ईश्वर सुयाल ने बताया कि अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के कुल 16 टीमों ने प्रतिभा किया। कार्यशाला में 500 संस्कृत प्रेमियों ने भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह कैड़ा ने दीप जलाकर किया। विधायक कैड़ा ने कहा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आज के युवाओं को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इस मौके पर सरस्वती पूजा, योग, कुमाउनी नाटक, गढ़वाली लोकगीत, जागर, छोलिया नृत्य, नंदा देवी डोली यात्रा आदि प्रस्तुत किए गए। यहां ईश्वर सुयाल, कमलापति पांडे, दिनेश बोरा, नरेश कुमार, रमेश सिंह, पूरन सिंह, शोभन सिंह, हिमांशु शर्म...