देहरादून, दिसम्बर 20 -- नए साल के स्वागत से पहले देश के अधिकांश मैदानी इलाके प्रदूषण की चपेट में हैं। ज्यादातर बड़े शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच चुका है, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उत्तराखंड की शुद्ध आबोहवा नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों को बुला रही है। आइए और यहां की शुद्ध हवा में खुलकर सांस लीजिए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले इस समय सबसे स्वच्छ हवा वाले क्षेत्र बने हुए हैं। पिथौरागढ़ में एक्यूआई महज 11 और रुद्रप्रयाग में 16 दर्ज किया गया है। पौड़ी को छोड़ दें तो लगभग सभी पर्वतीय जिलों में एक्यूआई 60 से नीचे है। नैनीताल के मैदानी हिस्सों में भी प्रदूषण का स्तर 80 से नीचे बना हुआ है। राज्य के मैदानी इलाकों में देहरादून में जरूर एक्यूआई 100 से ज्यादा है, लेकिन हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द...