देहरादून, जुलाई 7 -- दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में सोमवार को भूगोलवेत्ता प्रोफेसर एससी खर्कवाल की पुस्तक उत्तराखंड- विकास के 25 वर्ष का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के बाद एक सार्थक चर्चा हुई। इसमें लेखक प्रो. खर्कवाल समेत वार्ताकार सुशील कुमार, प्रो. केसी पुरोहित, प्रो. वीपी सती, प्रो. डीसी गोस्वामी, प्रो. सुनील सक्सेना, डॉ. कमला पंत ने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक उत्तराखंड के पिछले पच्चीस सालों की विकास यात्रा को बखूबी से चित्रित करती है। पुस्तक पिछले 25 वर्षों के दौरान राज्य के समग्र विकास के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करती है। लेखक ने छात्रों, शोधकर्ताओं, योजनाकारों, नीति निर्माताओं, प्रशासकों और राजनेताओं के लाभ के लिए इस पुस्तक लिखा है। यह एक प्रामाणिक संदर्भ पुस्तक साबित होगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ....