देहरादून, जून 8 -- पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से शनिवार को जाम की समस्या बढ़ गई है। जाम से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन के प्लान कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। पर्यटकों को घंटों सड़कों पर वाहनों में कैद रहना पड़ा। मसूरी-देहरादून मार्ग,किंक्रेग से लाइब्रेरी व पिक्चर पैलेस मार्ग,मोतीलाल नेहरू मार्ग,अकादमी मार्ग और माल रोड पर जाम से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। अब सुवाखोली,बुरांसखंडा और धनौल्टी में भी जाम लग रहा है। लंढौर बाजार से मलिंगार तक जाम की समस्या बनी हुई है। लंढौर में सुबह से देर रात तक जाम लग रहा है। स्थानीय व्यापारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि जाम लगने से व्यापार चौपट हो गया है। व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मसूरी में पर्यटक की मौत की घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से पर्...