रुडकी, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आईआईटी रुड़की में रविवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और लोक जीवन की झलक देखने को मिली। इस मौके पर बोट क्लब से पारंपरिक नंदा राजजात यात्रा की झांकी धूमधाम से निकाली गई, जो सिविल लाइंस बाजार से होती हुई पुनः बोट क्लब पर संपन्न हुई। यात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां लोगों ने श्रद्धाभाव से हाथ जोड़कर स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्थान के फैकल्टी, छात्र, कर्मचारी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति, अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति, गढ़वाल सभा, नंदा कॉलोनी समिति सहित विभिन्न पहाड़ी समाजों की संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान उत्तराखंड की सभ्यता एवं संस्कृति पर आधारित पारंपरिक गीत, संगीत और नृत्य की सुंद...