काशीपुर, अक्टूबर 16 -- बैंक में बंधक रखी गई भूमि के फर्जी कागजात तैयार कर एनएचएआई से करीब 1.50 करोड़ रुपये का मुआवजा हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुंबई की एक कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर उत्तराखंड पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामला हरिद्वार टू काशीपुर एनएचआई की जमीन से जुड़ा है। मुंबई के दादर वेस्ट स्थित 'ओंकारा एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड' के प्रतिनिधि कल्पेश ओझा ने आईटीआई थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कंपनी ने 26 जुलाई 2023 को 'मैसर्स श्री श्याम पल्प एंड बोर्ड मिल्स लिमिटेड' का ऋण खाता 'आईएफसीआई फैक्टर्स लिमिटेड' से अधिग्रहीत किया था। इस खाते के अंतर्गत श्याम पल्प एंड बोर्ड मिल्स लिमिटेड ने 15 करोड़ रुपये का ऋण लिया था, जिसके एवज में ग्राम दभौरा एहतमाली स्थित ...