नैनीताल, दिसम्बर 13 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल की ग्राम पंचायत शशबानी के लेटीबुंगा मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 112.34 करोड़ रुपए की 17 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया और प्रदर्शित महिला-निर्मित उत्पादों की सराहना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भीमताल क्षेत्र के कई गांवों, जिनमें भीरापानी, नई, डलकन्या, देवनगर, सिलाओटी और सुंदरखाल शामिल हैं, में मिनी-स्टेडियम बनाए जाएंगे। ओखलकांडा में करायल बैंड-टकूरा फॉरेस्ट आउटपोस्ट रोड को ब्लैकटॉप रोड में अपग्रेड किया जाएगा। भीमताल बाईपास नहर कवरिंग का बचा हुआ काम पूरा किया जाएगा। भीमताल में एक न...