देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून। ब्लाइंड फुटबॉल में उत्तराखंड की बेटियां धमाल मचा रही हैं। भारतीय टीम में पांच में से चार खिलाड़ी उत्तराखंड से है। कोच्चि में चल रही आईबीएसए ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने लगातार गोल कर नाम कमाया हैं। कोच नरेश नयाल ने बताया कि टीम में कप्तान शेफाली रावत, शीतल कुमारी, तनुजा परमार और अक्षरा राणा शामिल है। शेफाली ने अब तक टूर्नामेंट में दो गोल किए हैं। एक पोलैंड के खिलाफ और एक इंग्लैंड के खिलाफ। जबकि अक्षरा राणा ने टूर्नामेंट में अपना एक गोल पोलैंड के खिलाफ किया है। दूसरी तरफ शीतल कुमारी और तनुजा परमार ने इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम के लिए डिफेंस की कमान थामी है। दोनों ही किसी भी टीम के खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में नहीं आने दे रहे हैं। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में ल...