देहरादून, अक्टूबर 23 -- उत्तराखंड सरकार सेना में अग्निवीर के तौर पर देश की सेवा करने में दिलचस्पी रखने वाले युवक-युवतियों को फ्री प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग देने जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल और युवा कल्याण विभाग ने इसके लिए एक SOP तैयार किया है। यह ट्रेनिंग राज्य के सभी 13 जिलों में दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विभाग को राज्य के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया था। फ्री ट्रेनिंग के लिए योग्य होने के लिए उत्तराखंड का मूल निवासी या स्थायी निवासी होना या राज्य के किसी संस्थान में पढ़ाई या सेवा करना अनिवार्य है। इसके अलावा, हाई स्कूल की परीक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास करना और हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। ट्रेनिंग लेने के...