हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी गोल 6 (स्वच्छ जल और स्वच्छता) पर आधारित उत्तराखंड की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया। स्वच्छता मुहिम हिमालय से शीर्षक वाली यह फिल्म उत्तराखंड में पर्यावरण, स्वच्छ जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रयासों को दर्शाती है। डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक गौरी शंकर कांडपाल ने बताया कि 2 मिनट 45 सेकंड की इस फिल्म का उद्देश्य हिमालय दिवस जैसे अभियानों के संदेश को युवाओं और स्कूली बच्चों तक पहुंचाना है। इस फिल्म को बनाने में राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख, धारी, नैनीताल के स्काउट्स कृष्ण चंद्र, रोहित कुमार, कौशिक पनेरू, नीरज दुम्का, और दीपा देवी, मनीषा आर्या ने सराहनीय योगदान दिया है। यह उपलब्धि उत्तराखंड के पर्यावरण संरक्षण प्र...