टिहरी, जून 4 -- महाराष्ट्र के नासिक जिले के मीनाताई ठाकरे स्टेडियम इंडोर हाल में 30 मई से 1 जून तक 18वीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न भार वर्गों में महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बताया कि महिला भार वर्गों में गी-ग्रेपलिंग में रुद्राक्षी खंडूरी, अनुष्का देशवाल ने स्वर्ण पदक, सिमरन गुसाईं ने कांस्य पदक और नोगी-ग्रेपलिंग में रुद्राक्षी असवाल एवं टीना चौहान ने रजत पदक जीता। वहीं पुरुष भार वर्ग में नोगी-ग्रेपलिंग में रोहित पंवार ने कांस्य, गी-ग्रेपलिंग में स्वर्ण पदक, सूर्यांश राठी ने नोगी में रजत व रौनक ने गी-ग्रेपलिंग में कांस्य पदक, जयवीर सिंह, चंद्रप्रकाश ने भी गी-ग्रेपलिंग में कांस्य पदक हासिल कर देवभूमि उत्तराखंड का ना...