बागेश्वर, अप्रैल 21 -- विद्यालयी शिक्षा के तहत आयोजित 68वीं राष्ट्रीय खेलों के तहत बागेश्वर के आशुतोष मेहरा का उत्तराखंड की फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। बागनाथ फुटबॉल क्लब एंड एकेडमी के संचालक व फुटबॉल कोच नीरज पांडे ने बताया की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में यह प्रतियोगिता खेली जाएगी। उन्होंने बताया कि आशुतोष विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में बढ़ता है। उसके शिक्षक पिता दलीप सिंह मेहरा भी बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। आशुतोष के चयन पर क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, डीएम आशीष भटगांई, प्रभारी जिला खेल अधिकारी किरन नेगी आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...