मुनस्यारी, जून 7 -- उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां के मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर शुक्रवार को एक टैक्सी जीप अनियंत्रित होकर गोरी नदी में गिर गई। हादसे में जीप सवार तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद से एक व्यक्ति गोरी नदी में लापता बताया जा रहा है। जानकारी पर 14वीं वाहिनी आईटीबीपी के कमांडिंग ऑफिसर राम भरत कुशवाह ने मिलम और लीलम चौकी से जवानों और चिकित्सा टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद सीएचसी मुनस्यारी को रवाना किया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक बोलेरो कैंपर टैक्सी वाहन यूके 05 टीए 5010 मिलम से मुनस्यारी आ रहा था। रेलकोट से दो किमी आगे वाहन अनियंत्रित होकर गोरी नदी में जा गिरा। हादसे में मुनस्यारी के 17 वर्षीय दिव्यांशु, 38 व...