देहरादून, दिसम्बर 5 -- देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में शुक्रवार को उत्तराखंड की गाथा छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन चेयनमैन डॉ. बीके जोशी ने किया। यह प्रदर्शनी फ्रेम्स ऑफ दून एवं दून पुस्तकालय के सहयोग से आयोजित की गई है। जिसमें 20 प्रतिष्ठित छायाकारों के उत्कृष्ट छायाचित्र प्रस्तुत किए गए हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक सौंदर्य को आम जनता के समक्ष दिखाना है।प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में फोटोग्राफी प्रेमी और प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए कल शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...