हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेल में खो-खो में उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीमों का सफर लगातार तीन हार के साथ लीग राउंड में ही समाप्त हो गया। गुरुवार को पश्चिम बंगाल ने दोहरी जीत हासिल की। जबकि सुबह के सत्र में एक मैच केरल के नाम रहा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार के चौखंभा हॉल में गुरुवार को खो-खो में पुरुष वर्ग का पहला मैच मेजबान उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की महिला टीमों के बीच खेला गया। इसमें उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम को 24-20 के अंतर से हार मिली। वहीं पुरुष वर्ग के पहले मैच में पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 31-26 के अंतर से हराया। वहीं उत्तराखंड का मुकाबला केरल से हुआ। पहले अटैक करते हुए उत्तराखंड की टीम पहली इनिंग में 10 ही अंक जुटा सकी। वहीं केरल ने पहली इनिंग मे...