देहरादून, दिसम्बर 9 -- राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार उत्तराखंड को 1700 करोड रुपये देगी। मंगलवार को केद्रीय कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी मंजूरी दे दी। इन सड़कों की कुल लंबाई 1228 किलोमीटर होगी। मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने केंद्रीय मंत्री चौहान के साथ मुलाकात कर राज्य के विभिन्न विषयों का रखा। पीएमजीएसवाई की इन सड़कों के निर्माण का विषय भी इसमें प्रमुखता से शामिल था। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। राज्य के लगभग 90 प्रतिशत किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी के हैं। यहां फसलों को जंगली जानवरों से होने वाली क्षति एक गंभीर चुनौती है। मुख्यमंत्री ने आरकेवीवाई-डी...