उत्तरकाशी, मई 26 -- उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने सोमवार को सीमांत गांव बगोरी में भेड़ पालकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की ऊन को 'हर्बल ऊन के नाम से दुनिया में पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा। हथकरघा एवं हस्तशिल्प हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनेगी। सोमवार को राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने उत्तरकाशी के सीमांत गांव बगोरी (हर्षिल घाटी) में एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी के सहयोग से आयोजित इस संवाद में भेड़-बकरी पालकों, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और विभागीय टीमों के साथ गहन चर्चा की गई। सेमवाल ने कहा कि उनका सपना है कि मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में उत्तराखंड की ऊन को 'हर्बल ऊन के नाम से दुनिया में पहचान दिलाई जाए। यहां की भेड़-बकरियां शु...