देहरादून, जून 27 -- देहरादून। उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड की ऊन के हिमालयी हर्बल ऊन के रूप में प्रोत्साहित और स्थापित किया जाएगा। परिषद का दायित्व मिलने के बाद सेमवाल ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी है। शुक्रवार को सेमवाल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की ऊन को हिमालयी हर्बल ऊन के रूप में वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में गंभीरता से पहल की जाएगी। उत्तराखंड की भेड़ें प्राकृतिक जड़ी-बूटियां खाकर पलतीं हैं। इससे ऊन में विशेष औषधीय गुण होते हैं। यह ऊन अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक अलग स्थान बना सकती है। परंपरागत डिज़ाइनों को आधुनिक मॉडल डिजाइन के साथ जोड़ने की दिशा में भी कार्य योजना तैयार की जा रही ...