कोटाबाग, दिसम्बर 28 -- उत्तराखंड के कोटाबाग में आयोजित घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पछाड़ महोत्सव का रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। सीएम ने कहा है कि घोड़ा लाइब्रेरी की टीम पर्वतीय समाज की संस्कृति और सभ्यता को बचाने का काम कर रही है जो सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि घोड़ा लाइब्रेरी के माध्यम से दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में बच्चों को किताबें मुहैया हो रही हैं। उनके बीच ज्ञान का प्रकाश बंट रहा है। सीएम ने कहा कि किताबें दिमाग की खुराक है। हर व्यक्ति को किताबों से प्रेम करना चाहिए। सीएम ने इस दौरान कालाढूंगी विधानसभा को 114 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने विश्वास जताया कि इन योजनाओं से मौजूदा सरकारी सेवाओं में सुधार होगा और वे और मजबूत होंगी। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए NC...