देहरादून, अगस्त 25 -- कार्बन क्रेडिट के लिए पर्यावरण विभाग रहेगा नोडल विभाग की भूमिका में मुख्य सचिव ने की समीक्षा, विभागों को गंभीरता के साथ काम करने के दिए निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। सचिवालय में सोमवार को मुख्य सचिव ने कार्बन क्रेडिट को लेकर विभागों की समीक्षा की। सभी विभागों को कार्बन क्रेडिट के जरिए राज्य की आय बढ़ाने पर जोर दिया। कार्बन क्रेडिट को उत्तराखंड की आय का बड़ा स्रोत बताया। तय हुआ कि कार्बन क्रेडिट को पर्यावरण विभाग नोडल विभाग की भूमिका में रहेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के लिए कार्बन क्रेडिट आय के नए स्रोत के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। निर्देश दिए कि प्रदेश में पर्यावरण विभाग कार्बन क्रेडिट के लिए नोडल विभाग के रूप में काम करेगा। कहा कि कार्बन क्रेडिट उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए बेहद अहम है...