देहरादून, फरवरी 15 -- देहरादून। उत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर एक बार फिर से बड़ी छलांग लगाता नजर आ रहा है। वर्ष 2024-25 के सकल घरेलू उत्पाद के प्रथम अनंतिम अनुमानों में राज्य की अर्थव्यवस्था के आकार में 13.78 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। अर्थव्यवस्था का आकार 332.99 हजार करेाड़ से बढ़कर 378.24 हजार करोड़ रुपये बढ़ने का अनुमान है। इसके साथ ही राज्य में प्रतिव्यक्ति आय में भी सालाना 27 हजार 886 रुपये की वृद्धि पाई गई है। वर्ष 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 2.46 लाख रुपये थी, वो वर्ष 2024-25 में 2.74 रुपये से ज्यादा अनुमानित है। शनिवार को प्रमुख सचिव-नियोजन आर. मीनाक्षीसुंदरम ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेस कर आर्थिक सर्वेक्षण के कुछ अंशों को साझा किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण को विधानसभा टेबल किया जाना है। विस में टेबल ह...