देहरादून, सितम्बर 22 -- रुड़की। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में उत्तराखंड किसान मोर्चा ने एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने रुड़की हरिद्वार का 2041 के लिए बनाए गए मास्टर प्लान का विरोध जताया। मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि यह सर्वे ऐसी कमरों में बैठकर तैयार किया गया है। जिसमें ग्रीन जोन की जमीन कॉमर्शियल और कॉमर्शियल की जमीन ग्रीन जोन में दिखाई हुई है। उन्होंने कहा कि यह सर्वे फिर से किसानों को विश्वास में लेकर जमीनी स्तर पर करना चाहिए। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामले में सात अक्टूबर तक आपत्तियां ली जा रही है। अभी नक्शा फाइनल नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...