देहरादून। ठाकुर सिंह नेगी, अप्रैल 25 -- उत्तराखंड में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में एक साल के भीतर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड ने कुल नेट जीएसटी कलेक्शन 9360 करोड़ रुपये किया है, एक साल में करीब नौ सौ करोड़ का इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड का नेट जीएसटी कलेक्शन 8,403 करोड़ रुपये था। राज्य कर विभाग के अनुसार, अकेले मार्च 2025 में उत्तराखंड में 1742 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1730 करोड़ रुपये था। जनवरी और फरवरी 2025 में जीएसटी कलेक्शन क्रमश: 1655 करोड़, 1656 करोड़ रुपये रहा।राष्ट्रीय ग्रोथ की बराबरी की उत्तराखंड ने 2024-25 में जीएसटी कलेक्शन में राष्ट्रीय ग्रोथ की बराबरी की है। राष्ट्रीय ग्रोथ भी 11 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं हिमालयी राज्यों...