रिषिकेष, नवम्बर 4 -- शेम लिटिल स्टार्स विद्यालय में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड कराटे कप प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली अग्रिमा और कोच चंद्रमोहन तिवारी को सम्मानित किया गया। समारोह में वि‌द्यालय प्रबंधक खुशबू पंवार ने कहा कि अग्रिमा ने बीते 31 अक्तूबर से 02 नवंबर तक देहरादून में आयोजित 5वीं उत्तराखंड कराटे कप प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग के काता में स्वर्ण पदक तथा कुमिते में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय तथा जनपद का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। अग्रिमा की सफलता अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। कहा कि कोच चंद्र मोहन तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में ही अग्रिमा ने यह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कहा कि अगिमा अब सात नवंबर को आयोजित दिल्ली स्थित तालकटोरा इंडोर स्टेडियम म...