रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पीएम श्री नवोदय विद्यालय में सोमवार को उत्तराखंड कप पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के छह जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन करते हुए देहरादून की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ऊधमसिंह नगर दूसरे और नैनीताल तीसरे स्थान पर रहा। सोमवार को चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा और विशिष्ट अतिथि मेयर विकास शर्मा ने किया। आयोजन सचिव रितिक कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव बबलू दिवाकर ने बताया कि देहरादून के...