देहरादून, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर उत्तराखंड और हिमाचल में एक साथ सफाई अभियान चलाया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने दावा किया इस अभियान में आठ हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है और चार हजार किलो प्लास्टिक कचरा एकत्र किया है। अभियान में महिला मंडल, युवा समूह, स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय, एनसीसी और एनएसएस इकाई, स्थानीय नागरिक और सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे। देहरादून में सहस्त्रधारा, हर्रावाला, लक्ष्मण सिद्ध, मिट्टी बेरी रोड, टपकेश्वर मंदिर रोड, जोधी गांव, मसूरी में केम्पटी फॉल, भट्टा फॉल, हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर, ऋषिकेश में नीलकंठ मंदिर, उत्तरकाशी में गैचवाण गांव, गंगोत्री ट्रैकिंग रूट, नैनीताल में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, विकासनगर में असन वेटलैंड में अभियान चलाया गया। अभियान में न...