रिषिकेष, मई 16 -- मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण, आरटीई के बकाया राशि संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उत्तराखंड और सीबीएसई बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। संकुल केंद्र ऋषिकेश में मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की बैठक में महासचिव राजीव थपलियाल ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से विद्यालय मान्यता नवीनीकरण की फाइलों को दबा कर रखा गया है। जिससे विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण नहीं हो पा रही है। ऐसे में बाहर जाने वाले बच्चों की टीसी जारी करने में दिक्कत आ रही है। संरक्षक कपिल गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई 2009 के अंतर्गत विद्यालय में प्रवेशित बच्चों की फीस विभाग द्वारा समय पर नहीं दी जा रही है। जबकि प्रत्येक ...