बदायूं, जुलाई 30 -- उझानी/ कछला। सावन माह के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक लिए कांवड़ियों के जत्थे कछला के भागीरथ घाट से जल भरकर डीजे की धुन पर थिरकते हुए जाने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को उधम सिंह नगर, मझोला, खटीमा और गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों के जत्थों ने कछला के भागीरथ घाट पर गंगा स्नान कर कावड़ पूजन और गंगा आरती कर हर हर बम बम की जयकारों के साथ कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया। उत्तराखंड के खटीमा से आए सुमित ने बताया कि वह सावन के आखिरी सोमवार को पैदल चलकर खटीमा के प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। उनके जत्थे में 60 से अधिक शिव भक्त शामिल हैं। जत्थे के साथ वह भंडारी और अपना राशन भी लाए हैं। रास्ते में विश्राम के समय भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। उनका जत्था सात दिन की पैदल यात्रा पूरी कर शिवालय में जलाभिषेक कर...