पीलीभीत, नवम्बर 8 -- जहानाबाद, संवादददाता। सराफ की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक छह बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फरार चार अन्य बदमाशों की जहानाबाद पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक चोरी करने से एक माह पूर्व बदमाशों ने दुकान में रेकी की थी। 28 अक्तूबर की रात बदमाशों ने बरेली जिले के कोतवाली नबावगंज क्षेत्र के गूलरडांडी निवासी संतोष गंगवार की जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा मिश्र स्थित रागिनी ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवर समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में जहानाबाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जहानाबाद पुलिस और एसओजी की टीम घटना के खुलासे के लिए...