पीलीभीत, जून 6 -- निर्माण के बाद साल भर नहीं चलती हैं बंदरबोझ गांव की सड़कें पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता कोई भी बड़े अधिकारी या नेता आदि आते हैं तो शहर रातोंरात चमका दिया जाता है। यही नहीं सड़कों के गड्ढों आदि को भरने में मशीनरी आदि जुट जाती है। इसके अलावा सड़कों पर पानी का छिड़काव और झाडू आदि भी लग जाती है। पर हकीकत है कि उत्तराखंड व नेपाल से सटे जिले के पहले गांव में अब तक सड़कों की मरम्मत का लोगों को इंतजार है। हिन्दुस्तान संवाद में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़क बनती है तो साल भर भी नहीं चलती। पता नहीं कैसी सड़क बनाई जाती है। पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के बंदरबोझ गांव के लोगों ने बताया कि हमारा गांव उत्तराखंड की सीमा से लगता उत्तर प्रदेश का पहला गांव है। यही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से सटा भी पहला ही गांव है। यहां आने-जाने में लो...