रुडकी, जनवरी 10 -- विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार और जर्मनी के ब्रांडेनबर्ग राज्य के बीच संयुक्त आशय घोषणा (जेडीआई) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को धरातल पर उतारने में आईआईटी रुड़की और जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ पोट्सडैम मुख्य अकादमिक भागीदार की भूमिका निभाएंगे। इस समझौते का मकसद दोनों राज्यों के बीच अंतर-सरकारी सहयोग को बढ़ावा देना है। यह साझेदारी विशेष रूप से आपदा प्रबंधन में शुरुआती चेतावनी प्रणालियों और आपदा लचीलापन विकसित करने, कृषि और पर्यावरण निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक के उपयोग, स्वच्छ ऊर्जा के तहत हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय ऊर्जा पर संयुक्त शोध, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और साइबर सुरक्षा का स्वास्थ्य एवं ई-गवर्नेंस में उपयोग के क्षेत्रों पर केंद्रित है।

हिंदी ह...