मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ। परतापुर के महरोली मार्ग स्थित बीके कबड्डी एकेडमी में आयोजित सीबीएससी कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को अंडर 14 और 17 में टीमों ने फाइनल मैच में ट्राफी अपने नाम की। वहीं अंडर 19 में फाइनल मुकाबला टाई रहा। अंडर 14 का पहला मैच आचार्य कुलुम हरिद्वार और एसकेएस पब्लिक स्कूल गौतमबुद्धनगर के बीच खेला गया। आचार्य कुलुम की टीम ने एसकेएस को हराकर ट्राफी अपने नाम की। अंडर 17 का फाइनल मैच उत्तराखंड और शामली की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें शामली की टीम ने उत्तराखंड को हराकर ट्राफी जीती। अंडर 19 का फाइनल मैच हरिद्वार और अलीगढ़ के बीच खेला गया। यह मैच टाई रहा। मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। कबड्डी एकेडमी के चेयरमैन बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि बाकी मैच सोमवार से शुरू होंगे। इस द...