रुद्रपुर, अगस्त 27 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने रुद्रपुर इकाई के लिए नई नियुक्ति की है। विवि के कुलपति ने अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रद्युम्न कुमार रिछारिया को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी है। यह इकाई फिलहाल सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर से संचालित हो रही है। नियुक्ति के अवसर पर डॉ. रिछारिया ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। उनका लक्ष्य रुद्रपुर इकाई को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...