किच्छा, फरवरी 16 -- उत्तराखंड एसटीएफ ने पुलभट्टा पुलिस ने साथ कार्यवाही करते हुए 201.2 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते शनिवार को एसटीएफ की टीम पुलभट्टा अंतर्गत बरा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर सितारगंज में मादक पदार्थ बेचने जा रहे है। एसटीएफ ने पुलभट्टा पुलिस को सूचना देकर गुरुनानक फार्म के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बरी गांव की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर चालक ने बाइक के ब्रेक लगते हुए वापस मोड़ दी। उसके पीछे बैठा व्यक्ति नीचे गिर गया। जबकि चालक बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन...