हरिद्वार, अप्रैल 13 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में कुछ लोगों ने अनेक प्रकार से यहां के लोगों को एक दूसरे से बांटने का काम किया। विघटनकारी तत्व अपने राजनैतिक स्वार्थों के चलते समाज को क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि मेरे जीते जी उत्तराखंड की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता पर किसी भी प्रकार की कोई आंच नहीं आ सकती। मैं यह कहना चाहता हूं कि हम सब उत्तराखंड के लोग है। उत्तराखंड एक है। बांटने की मानसिकता का उत्तराखंड में कहीं कोई स्थान नहीं है। यह बातें मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज के कार्यक्रम के दौरान कही। रविवार को सीएम हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने 50 वें स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट ...