देहरादून, मार्च 16 -- उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा में राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों पर की गई उनकी कथित विवादित टिप्पणी के बाद कई हफ्ते से विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। आधिकारिक बयान के अनुसार, वित्त और संसदीय मामलों सहित कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके आधिकारिक आवास पर जाकर अपना इस्तीफा सौंपा। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के इस्तीफे पर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस ने कहा कि अहंकार का यही नतीजा निकलता है। सूबे के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि यह अहंकार का नतीजा है, जब जुबान पर काबू नहीं है तो फिर आप किस तरह के नेता हैं। भाजपा में जो अहंकार है, उसका असर प्रेमचंद अग्रवाल पर भी थ...