रिषिकेष, अगस्त 18 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। विभिन्न संगठनों ने उनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें स्व इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने प्रदेश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनका जीवन सदा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। वह उत्तराखंड के लोगों के हृदय में सदा वास करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को पाठ्यक्रमों में सम्मिलित किया जाए। ताकि उन महान विभूतियों के इतिहास को राज्य की नई पीढी जान सके। सोमवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने नगर निगम परिसर ऋषिकेश में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर कार्य...