रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड शासन ने अल्पसंख्यक आयोग में लंबे समय से रिक्त चल रहे सदस्य पदों को भरते हुए सात नए सदस्यों की नियुक्ति की है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव धीराज सिंह के आदेशानुसार यह नियुक्तियां राज्यपाल की स्वीकृति के बाद की गई हैं। नामित सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्षों तक प्रभावी रहेगा। आयोग में विभिन्न समुदायों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करते हुए जिन सदस्यों को नामित किया गया है, उनमें रुद्रपुर से मुस्लिम समुदाय से फरजाना बेगम (महिला सदस्य) और देहरादून के नफीस अहमद, सिक्ख समुदाय से नानकमत्ता निवासी जगजीत सिंह जग्गा और ऋषिकेश के गगनदीप सिंह बेदी, जैन समुदाय से बाजपुर के सुरेंद्र जैन, बौद्ध समुदाय से नैनीताल के येशी थूपतन और चंपावत से मुस्लिम प्रतिनिधि शकील अंसारी शामिल हैं। शासन ने स...