टिहरी, नवम्बर 20 -- उत्तराखंड अंतर डायट स्पोर्ट्स मीट 2025 में पिथौरागढ़ जनपद ओवरआल चैंपियन बना। विजेता टीम सहित अलावा सिंगल और डबल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। डायट में आयोजित प्रतियोगिताओं का जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने समापन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। बताया कि वह भी स्वयं शूटिंग की खिलाड़ी रह चुकी हैं। कहा कि टिहरी में खेल के विकास के लिए कार्य किए जाएंगे। प्राचार्य हेमलता भट्ट ने सफल आयोजन पर फैकल्टी मेंबर्स और सभी का आभार जताया। कहा कि इस माह वह सेवानिवृत्त हो रही हैं, ऐसे में यह प्रदेशस्तरीय आयोजन उनके लिए यादगार साबित होगा। उन्होंने नई टिहरी में बहुद्देशीय हाल और खेल मैदान बनाने की मांग रखी। कार्यक्रम समन्वयक डा वीर सिंह रावत ने बताया कि 16 अंकों के साथ प...