देहरादून, अगस्त 11 -- उत्तरकाशी के धराली में इस सप्ताह की शुरुआत में आई बाढ़ ने यहां न सिर्फ जमकर तबाही मचाई, बल्कि नदी के रुख को भी मोड़ दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि बाढ़ ने भागीरथी नदी का रास्ता बदल दिया है, जिससे नदी की धाराएं भी चौड़ी हो गई हैं और नदी की आकृति बदल गई है। ऐसी मौजूदा स्थिति पर विशेषज्ञों ने गंभीर चिंताएं जताई हैं। हाई मैग्नीट्यूड वाली बाढ़ के चलते धराली गांव के ऊपर स्थित भागीरथी की सहायक नदी खीरगाड़ पर मलबे के एक पंखे को नष्ट कर दिया, जिससे वह अपने पुराने मार्ग पर वापस आ गई और भागीरथी नदी अपने दाहिने किनारे की ओर मुड़ गई। यह भी पढ़ें- 5 लाख का वादा, मिले 5000; उत्तरकाशी के धराली में रिलीफ वाला चेक देख भड़के लोग द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसरो की सैटेल...