रिषिकेष, अक्टूबर 30 -- अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने लोकपर्व इगास के उपलक्ष्य में उत्तराखंडी फ़िल्म अभिनेता बलदेव राणा को सम्मानित किया। गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति एवं पारम्परिक त्योहारों को मनाए जाने के इतिहास से रूबरू हो ये बहुत जरूरी है। दूनमार्ग स्थित ऑफिस में डॉ. राजे नेगी ने कहा कि सही जानकारी के अभाव में इगास पर्व को लेकर आज भी आमजन में कई मिथक है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि इगास पर्व का सीधा संबंध वीर भड़ माधो सिंह भंडारी की विजय वीर गाथाओं से जुड़ा है। इस मौके पर विभिन्न मंचों पर वीरभड़ माधो सिंह भंडारी नाटक मंचन कर चुके अभिनेता बलदेव राणा ने बताया कि आज से ठीक 430 साल पहले 17 वीं शताब्दी में गढ़वाल श्रीनगर राजाओं की राजधानी हुआ करती थी। इस रियासत के राजा महिपत शाह के शा...