देहरादून, अगस्त 23 -- उत्तराखंड में मॉनसून का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक, बारिश का खेल जारी है। कहीं झमाझम बौछारें तो कहीं गरज-चमक के साथ आसमानी आफत बरस रही है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यानी बारिश न सिर्फ राहत लाएगी, बल्कि कुछ जगहों पर आफत भी बन सकती है। भूस्खलन, नदी-नालों में उफान और सड़कों पर मलबा आने का खतरा बना हुआ है। मौसम निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया, 'बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मॉनसून की गतिविधियां और तेज...