नैनीताल, जनवरी 24 -- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू हुए आगामी 27 जनवरी को एक साल पूरा हो जाएगा। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू किया है। इस मौके पर राज्य सरकार प्रदेश भर में 'यूसीसी दिवस' मनाने जा रही है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी देहरादून में होगा। वहीं जनपदों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, जनसंवाद और अन्य आयोजन किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समानता और सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से यूसीसी लागू करना ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव वाला कदम साबित हुआ है। नैनीताल में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य सरकार ने यूसीसी लागू करने की घोषणा की थी जिसे सरकार ने पूरा कर लिया। ये फैसला राज्य सरकार की जनता के प्...