अल्मोड़ा, मई 31 -- मल्ला महल में आदिवासी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जनजातियों की ओर से यहां स्टॉल लगाए गए हैं। लोग इन स्टॉलों में आकर जमकर खरीददारी कर रहे हैं। भारतीय जनजातीय विपणन विकास संघ लिमिटेड की ओर से मल्ला महल में दस दिवसीय आदिवासी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जनजातीय उद्यमियों की ओर से अपने उत्पाद लगाए गए हैं। इसमें वाराणसी, देहरादून, मुनस्यारी आदि जगहों के उद्यमी शामिल हैं। प्रदर्शनी में मुंज और कांसी से निर्मित उत्पाद, मसाले, रिंगाल से बनी सामग्रियां, लकड़ी और पत्थर की कलाकृतियां, पायरोग्राफी, कपड़े, ऐपण आदि सामग्रियां सजाई गई हैं। काफी संख्या में लोग इन स्टॉलों पर खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। भारतीय जनजातीय विपणन विकास संघ लिमिटेड के ...