नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Sawan 2025 : हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुरुआत हो गई है। सावन का पहला सोमवार आज यानी 14 जुलाई को है। सावन का महीना भोले शंकर को समर्पित होता है। इस माह में विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है। सावन माह भोले शंकर को अतिप्रिय होता है। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जाती है। शास्त्रों में भी सावन मास के महत्व का जिक्र मिलता है। कहा जाता है कि इस महीने में भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही सोमवार के व्रत का फल शीघ्र मिलता है। सावन मास में भगवान शंकर की पूजा से विवाह आदि में आ रही अड़चनें दूर होने की मान्यता भी है। उत्तराखंड में 16 जुलाई से शुरू होगा सावन हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना इस बार 11 जुलाई से आरंभ होगा। हालांकि सौर मास के अनुसार उत्तराखंड में ...