देहरादून, मई 13 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्लेसमेंट सक्सेस डे का आयोजन किया। इसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट की उपलब्धियों को साझा किया गया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आपकी यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिभा को संवारने और वैश्विक पेशेवरों को तैयार करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें आप सभी पर अत्यंत गर्व है। समारोह उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धरम बुद्धि, प्रतिकुलपति डॉ. राजेश बहुगुणा, कार्यकारी निदेशक डॉ. अभिषेक जोशी, निदेशक सीआरसी अरुण गोडियाल मौजूद रहे। इन्होंने छात्रों को अपने करियर में उच्च शिखर की ओर ले जाने के लिए प्रेरित किया। प्लेसमेंट सलाहकार सौरव बडोनी ने बताया कि इस साल 2500 से अ...