देहरादून, दिसम्बर 12 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में 52 छात्रों को गोल्ड मेडल, 35 को पीएचडी, 85 को पीजी और 2239 को यूजी डिग्रियां प्रदान की गईं। इस दौरान राज्यपाल लेज. गुरमीत सिंह(सेनि.) ने छात्रों को डिग्रियां व मेडल बांटे। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारत का युवा आज बिलियन और ट्रिलियन के सपने देख रहा है और उन्हें पूरा करने की क्षमता रखता है। भारत आधुनिकता, नवाचार और परिवर्तन के युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने छात्रों को सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि सपना, संकल्प, निश्चय, संघर्ष और धैर्य यही सफलता का मार्ग है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धि सबसे बड़ी वैश्विक चुनौती है, इसके बाद ब्रह्मांडीय ज्ञान की दिशा में भारत नेतृत्व करेगा। अंत में उन्होंने छात्रों को राष्ट्र प्रथम का संदेश दिया। विवि के अध्य...