रुद्रपुर, मई 5 -- खटीमा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा सोमवार को मेला घाट रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में प्राथमिक विद्यालय पकड़िया, प्राथमिक विद्यालय अमाउं एवं विभिन्न सरकारी स्कूलों के मेधावी एवं कमजोर आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष विजय अरोड़ा की अध्यक्षता में लगभग 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए महासभा के मंच से पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष विजय अरोड़ा ने कहा कि महासभा हमेशा सामाजिक कार्यों में एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करती रहती है एवं खटीमा क्षेत्र के विकास में उत्तराखंड के विकास में भी पंजाबी महासभा इस प्रक...