रुद्रपुर, अगस्त 14 -- खटीमा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा खटीमा ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या एवं ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा ,जिला पंचायत सदस्य सागर सिंह धामी का स्वागत किया । पंजाबी महासभा के कार्यकर्ताओं ने कृष्णा राइस मिल में एकत्रित होकर तीनों नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया एवं फूल माला पहनकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार राजपाल सिंह एवं संचालन पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा ने किया । नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह समाज के सभी लोगों को साथ लेकर खटीमा क्षेत्र के विकास का प्रयास करेंगे एवं बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष विजय अरोड...